करौली। जिले के हिंडौन तहसील की ग्राम पंचायत कोटरी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने गांव में स्थित शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित है। इसके निकट ही देवी का मंदिर और ईमित्र की दुकान भी है। शराब की दुकान पर आने वाले असामाजिक तत्व यहां आने वाली महिलाओं और छात्राओं से अभद्रता करते हैं। इससे महिलाएं और बालिकाएं भयभीत रहती हैं।
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिन एक महिला के पैर में गोली मार दी गई। वर्तमान में महिला का हिंडौन उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे पहले भी शराब की दुकान को हटाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शराब की दुकान के कारण क्षेत्र में अक्सर झगड़े होते रहते हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की है।