अजमेर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से लापता हुई 17 साल की नाबालिग को अजमेर पुलिस ने स्टेशन रोड से दस्तयाब किया है। नाबालिग अपनी मां से पढ़ाई की बात को लेकर हुई कहासुनी पर घर से 20 दिन पहले बिना बताए निकल गई थी। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना देकर नाबालिग को सुपुर्द किया है। क्लॉक टावर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि थाने की टीम के द्वारा रात को गश्त की जा रही थी। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल भागचंद और गाड़ी के ड्राइवर को स्टेशन रोड पर एक लड़की घूमती हुई मिली थी। जिसको घूमने का कारण पूछा तो उसने बताया कि 20 दिन पहले पढ़ाई की बात को लेकर उसकी मां से उसकी कहासुनी हो गई, जिस पर वह घर से बिना बताए निकल गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि गुमशुदा बालिका को स्टाफ थाने लेकर पहुंचा था। जिससे पूछताछ के बाद गुमशुदा बालिका के बारे में जानकारी जुताई गई। जांच में पता चला की नाबालिग की पुलिस थाना कोतवाली जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में गुमशुदगी दर्ज है। इसके बाद कोतवाली मंदसौर मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अजमेर पहुंची थी। इसके बाद नाबालिग बालिका को मध्य प्रदेश पुलिस को सुपुर्द किया।

लेटेस्ट न्यूज़
कार में गांजा से भरे मिले कट्टे, दो युवकों को पकड़ा
May 8, 2025
4:12 pm
बुजुर्ग महिला ने सुसाइड किया, पति की मौत के बाद से तनाव में थी
May 8, 2025
4:10 pm
फॉर्म भरवाने गई 17 साल की लड़की लापता, 2 दिन से कुछ पता नहीं चल पाया
May 8, 2025
4:09 pm

अजमेर पहुंची मध्यप्रदेश से लापता नाबालिग : पढ़ाई को लेकर मां से हुई थी कहासुनी, 20 दिन पहले घर से निकली थी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान