उदयपुर। दुकान पर भाई के साथ चाय पीने आए युवक पर हमला हो गया। बाइक पर आए तीन युवकों ने ताबड़तोड़ वार किया और सीने पर चाकू मारकर भाग गए। घटना उदयपुर में अंबामाता थाना क्षेत्र के मल्लातलाई इलाके में गुरुवार रात की है। घायल युवक को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार- युवक फैजान और अमान दोनों मल्लातलाई चौराहा पर गुरुवार रात करीब 11 बजे चाय पी रहे थे। तब ही बाइक पर दो से तीन युवक आए और दोनों पर हमला कर दिया। एक युवक ने फैजान के सीने पर चाकू मार दिया और भाग गया। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुरानी रंजिश में किया हमला
घायल फैजान ने बताया- पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया है। एक महीने पहले बाहर खाना खाने गया था। तब भी हमले की कोशिश की गई थी। गुरुवार रात मैं और मेरा साथी मल्लातलाई चौराहा पर चाय पी रहे थे। चाय पीकर जैसे ही बाइक घुमाई, हमलावरों ने मेरे सामने खुद की बाइक लगाकर रास्ता रोक दिया। इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया। घायल युवक के पिता आरिफ का कहना है कि पुलिस इस मामले में जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे।