Explore

Search

February 23, 2025 3:26 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी : दौसा जेल से कंट्रोल रूम को दो कॉल किए, कहा- रात 12 बजे से पहले मार दूंगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। सीएम भजनलाल शर्मा को एक बार फिर दौसा जेल से जान से मारने की धमकी मिली है। सात महीने में ये दूसरी बार है, जब दौसा जेल से सीएम को धमकी भरा कॉल गया है। मामला देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट का है। आरोपी ने श्यालवास स्थित सेंट्रल जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर कहा- आज रात 12 बजे से पहले मार दूंगा। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी गुरु शरण राव और नांगर डीएसपी चारुल गुप्ता मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पॉक्सो के आरोपी ने दो कॉल किए थे।

10 मिनट में दो कॉल किए, देर रात चला सर्च ऑपरेशन

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पॉक्सो के मामले में बंद आरोपी ने 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट के बीच 10 मिनट में दो कॉल किए। आरोपी ने जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया। कॉल कर कहा था कि- सीएम को आज रात (शनिवार) 12 बजे से पहले जान से मार दूंगा। कंट्रोल रूम पर धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए। इसकी सूचना दौसा पुलिस को दी गई। एएसपी और डीएसपी के साथ पापदड़ा और नांगल थाने की पुलिस जेल में पहुंची और सर्च अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि कुछ कैदियों के पास मोबाइल भी मिले हैं।

7 महीने पहले भी दी थी मुख्यमंत्री धमकी

श्यालावास जेल पिछले दिनों उस वक्त सुर्खियों में आई थी, 27 जुलाई 2024 में जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने जेल में सर्च अभियान चलाकर मोबाइल जब्त किए थे। वहीं मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले कैदी के खिलाफ पापड़दा थाने में मामला दर्ज किया था। साथ ही जेल में सिम पहुंचने वाले एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

जेल अधीक्षक समेत 3 सस्पेंड किए थे

श्यालावास जेल से जुलाई में सीएम को धमकी देने के बाद हुए खुलासे से बाद जेल प्रशासन ने कार्यवाहक जेल अधीक्षक कैलाश दरोगा, जेलर बिहारी लाल और मुख्य प्रहरी अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया था।

13 महीने पहले भी मिली थी धमकी

करीब 13 महीने पहले भी सीएम को धमकी मिली थी। जनवरी 2024 में जयपुर की सेंट्रल जेल में 5 साल से बंद पॉक्सो एक्ट के बंदी ने ही कंट्रोल रूम में कॉल कर सीएम को गोली मारने की धमकी दी थी। इसके बाद कॉल काटकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया गया था। पुलिस टीम ने तकनीकी आधार पर जांच शुरू की और धमकी देने वाले आरोपी की पहचान की थी। इस दौरान जेल में बंदियों से मोबाइल भी जब्त किए गए थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर