अलवर। जिले में हुए एक सड़क हादसे में 2 भाइयों की मौत हो गई। मामला रात 8 बजे शहर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के केसरोली गांव की है। दोनों मृतक जुनेद (22) और मोमिन (15) चचेरे भाई है। उनकी बहन घर आने वाली थी, जिसके लिए वे सामान खरीदने जा रहे थे। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जनरेल खान व फरीद ने बताया कि उनका भतीजा जुनेद व मोमिन बाइक से कुछ सामान लेने केसरोली मोड जा रहे थे। जुनेद की बहन घर आने वाली थी। जुनेद ने केसरोली मोड पर बहन की कार में सामान रख दिया। इसके बाद जुनेद व मोमिन घर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में केसरोली फोर्ट के पास पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोनों भतीजों कुचल दिया। घटना के दौरान मोमिन बाइक से उछला और उसका सिर ट्रैक्टर की मिक्सर मशीन से टकरा गया। जबकि जुनेद के पेट से ट्रैक्टर के आगे का पहिया चढ़ गया। बगड़ थानाधिकारी श्यामलाल ने बताया कि मृतकों के शवों को अलवर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मृतक युवक जुनेद इकलौता बेटा था। जो बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता था। जबकि मृतक मोमिन दो भाई हैं। वह दसवीं में पढ़ता था।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

ट्रैक्टर ने दो चचेरे भाइयों को कुचला, मौत : टक्कर लगते ही उछल मिक्सर मशीन पर गिरा; बहन के लिए सामान खरीदने जा रहे थे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान