Explore

Search

July 7, 2025 11:48 am


तलवाड़ा में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत : ग्रामीणों ने अतिक्रमी के खिलाफ कार्यवाही और अवैध निर्माण ध्वस्त करने की रखी मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बांसवाड़ा। ग्राम पंचायत तलवाड़ा के ग्रामीणों ने गांव में एक मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कलेक्टर को शिकायत की। इसमें लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि तलवाड़ा में पौराणिक द्वारिकाधीश मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। मंदिर की 10 बीघा जमीन इटालिया परिक्षेत्र में है। परिक्षेत्र में आने वाली श्री सरकार चरनोट भूमि पर भी द्वारिकाधीश मंदिर का ही कब्जा है।

श्री लक्ष्मीनारायण ट्रस्ट मंडल तलवाड़ा जो मंदिरों की देखाभाल करता हैं। मंदिर की जमीन पर अतिक्रमी जयकुमार गांधी पुत्र मगनलाल गांधी निवासी तलवाड़ा द्वारा अवैध कब्जा हटाने व निर्माण को ध्वस्त करने समय-समय पर पत्र व्यवहार किया गया। पत्र व्यवहार द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। तहसीलदार द्वारा 28 दिसम्बर के निर्णय पर जय कुमार गांधी अतिक्रमी घोषित कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया।

जिसकी अपील जय कुमार गांधी ने कलेक्टर को की गई। कलेक्टर ने 1 दिसंबर 2022 को अपील खारीज कर न्यायालय तहसील बांसवाड़ा के निर्णय पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश यथावत रखा। इस सम्बन्ध में पटवारी तलवाड़ा व तहसील बांसवाडा में सम्पर्क करने पर बताया गया कि अवैध निर्माण हटा दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर निर्माण कार्य यथावत हैं साथ ही उसके बाद खसरा नम्बर 3193 रकबा 1 बीघा 9 बिस्वा राजस्व भूमि पर अवैध निर्माण कर मकान बना दिया है। जिसका मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने मांग की है कि जय कुमार पुत्र को अतिक्रमी घोषित कर खसरा नम्बर 3200 रकबा 0.03 बिस्वा व खसरा नम्बर 3193 रकबा 1 बीघा 0.09 बिस्वा राजस्व भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वसत करने निर्णय की पालना कराने कार्यवाही कराई जाए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर