झालावाड़। जिले में सेवा भारती के तत्वावधान में राड़ी के बालाजी रोड स्थित बाल संस्कार केंद्र का वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्ती के रामचंद्र मेघवाल ने की। सीमा हाडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। संध्या शर्मा, सुमनलता गौड़ और शकुंतला गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह बौद्धिक प्रमुख रामस्वरूप गौड़ मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवानी गौतम ने किया।
मुख्य वक्ता ने कुटुंब प्रबोधन और सेवा भारती के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बस्ती की महिलाओं और पुरुषों के साथ बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रांत छात्रावास प्रमुख दुलीचंद और जिला कोषाध्यक्ष भूपेंद्र जैन भी मौजूद रहे। जिला मंत्री आनंद गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।