बीकानेर। खाजूवाला में 6 एमडब्लूएम (मुस्लिम जोहड़ी) राजस्व गांव को ग्राम पंचायत बनाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है। ग्रामीण 6 एमडब्लूएम (मुस्लिम जोहड़ी) और इसके साथ जुड़े दो अन्य राजस्व गांवों 8 केएलडी और 39 केजेडी की कुल जनसंख्या दो हजार से अधिक है। इन तीनों गांवों में कुल 28 चक आते हैं, जो वर्तमान में ग्राम पंचायत आनंदगढ़ में आते हैं। ऐसे में नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की जा रही है। इस संबंध में सोमवार को एक ज्ञापन एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि तीनों राजस्व गांवों और उनके चकों की औसतन दूरी ग्राम पंचायत मुख्यालय आनंदगढ़ से लगभग 10-12 किलोमीटर है, जिससे ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने में काफी कठिनाई और आर्थिक नुकसान होता है। कई बार परिवहन की सुविधा न होने के कारण किसानों को अपनी ज़रूरत पूरी करने के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा और अन्य जरूरी सेवाओं में भी कमी आ रही है। ग्रामीणों ने प्रस्ताव दिया कि 6 एमडब्लूएम (मुस्लिम जोहड़ी) को ग्राम पंचायत बनाना आम जनता के लिए सुविधाजनक रहेगा। इस गांव के केंद्र में स्थित होने के कारण आसपास के चकों तक आने-जाने की औसत दूरी लगभग 3-4 किलोमीटर रह जाएगी, जो वर्तमान में 10-12 किलोमीटर से बहुत कम है। साथ ही 6 एमडब्लूएम तक पक्की सड़क और परिवहन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जो इसे ग्राम पंचायत का मुख्यालय बनाने के लिए उपयुक्त स्थान बनाती हैं। उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने 6 एमडब्लूएम (मुस्लिम जोहड़ी) को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। इस संदर्भ में सर्वेक्षण और स्थानीय लोगों की राय लेकर जल्द से जल्द इस प्रस्ताव पर विचार करने की अपील की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीणों में साहबराम गोदारा, सुल्तानाराम नोखवाल, संदीप सुथार, संजयपाल, विनोद कुमार, राजकुमार, इंद्रपाल, चैत सिंह, तुलछाराम, जगसीर सिंह, राजाराम, मेजर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						Promova vs Duolingo vs Babbel: The Best English Learning Platform Compared
					
			October 25, 2025		
				
			12:24 am		
				
				Flexible online English learning for modern lifestyles
					
			October 25, 2025		
				
			12:14 am		
				
				Discover the Benefits of Learning English with Promova
					
			October 24, 2025		
				
			11:54 pm		
				
				Promova English: a complete guide to learning English faster with Promova
					
			October 24, 2025		
				
			11:46 pm		
				
				
खाजूवाला में ग्राम पंचायत के मुद्दे पर आंदोलन : राजस्व गांव में जोड़ने के लिए किसान हुए लामबंद, जाना पड़ता है पंद्रह किलोमीटर दूर
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															
