बारां। जिले के समरानिया महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में तनाव का माहौल है। स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल गजेंद्र मीणा को एपीओ कर बाड़मेर मुख्यालय भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के विरोध में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने स्कूल के बाहर समरानिया रोड पर धरना दिया। विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि प्रिंसिपल को हटाने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों ने बताया कि पहले भी उन्होंने प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सूचना मिलने पर केलवाड़ा थानाधिकारी मानसिंह मीना मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। विद्यार्थियों की मुख्य मांग है कि गजेंद्र मीणा को जल्द से जल्द बहाल कर समरानिया स्कूल में वापस नियुक्त किया जाए।