सिरोही। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर बनास के पास 20 फीट ऊंची पुलिया से एक बुजुर्ग नीचे गिर गया। घायल की पहचान बसंतगढ़ निवासी चुनाराम पुत्र भारथा राम के रूप में हुई। दोपहर करीब 1:00 बजे की यह घटना है। चुनाराम अचानक पुलिया से नीचे गिर गए। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 के पायलट लोकेश मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को प्राथमिक उपचार दिया और स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत इलाज शुरू किया। हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण राम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना किया और घायल के परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि चुनाराम मानसिक रूप से बीमार हैं।