जैसलमेर। जिले की पुलिस थाना लाठी ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गाड़ी समेत पकड़ा। पकड़ा गया तस्कर गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर शराब लेकर जा रहा था। लाठी थाना पुलिस ने रामनिवास विश्नोई निवासी धोलिया को गिरफ्तार किया। लाठी थाना एसएचओ राजेंद्र खदाव ने बताया- तस्कर रामनिवास विश्नोई को ब्रेजा गाड़ी में भरे कुल 6 कार्टन देशी व अंग्रेजी शराब समेत पकड़ा। गाड़ी की नंबर प्लेट भी बदली हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ राजेंद्र खदाव ने बताया- पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, समस्त थानाधिकारियों को अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश मिले हैं। इसी कड़ी में लाठी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रामनिवास पुत्र राजुराम जाति विश्नोई निवासी धोलिया के कब्जा से ब्रेजा गाड़ी में देशी व अंग्रेजी शराब के कार्टन जब्त किए।
मामले में जब्त सुदा ब्रेजा कार नम्बर आरजे 22 सीबी 5462 पुलिस थाना करवड़ के धोखाधड़ी के मामले में वांटेड है। रामनिवास द्वारा वाहन की नम्बर प्लेट बदलकर शराब परिवहन मे इस्तेमाल की गई है। रामनिवास को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रामनिवास को पकड़ने में लाठी थाना प्रभारी राजेन्द्र खदाव समेत सब इंस्पेक्टर किशन सिंह, कॉन्स्टेबल गेनाराम, प्रदीप कुमार, प्रेमप्रकाश, भीयाराम, धीरेन्द्र सिह व सुरेश कुमार शामिल रहे।