पाली। जिले में हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को हॉस्पिटल परिसर में पिकअप ड्राइवर ने चपेट में ले लिया। हादसे में घायल मरीज को उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खौड गांव निवासी 45 साल का ढलाराम पुत्र रूपाराम टीबी का मरीज है। पिछले कुछ दिनों से ज्यादा तकलीफ होने के कारण सोमवार को वह अपनी बेटी रिंकू के साथ बांगड़ हॉस्पिटल जांच करवाने आया। हालत गंभीर होने पर उसे टीबी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। दोपहर को चाय पीने के लिए वह टीबी हॉस्पिटल से निकला और चाय पीकर वापस हॉस्पिटल की ओर जा रहा था। इस दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के निकट वह नीचे गिर गया। इस दौरान उधर से गुजर रहे पिकअप ड्राइवर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में मरीज ढलाराम का हाथ और चेहरे पर चोटे आई। जिसे उपचार के लिए तुरंत ट्रोमा वार्ड लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।
पिकअप ड्राइवर को पकड़ा
घटना के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही हॉस्पिटल पुलिस चौकी स्टॉफ ने पीछाकर पिकअप ड्राइवर को पकड़ा और पिकअप गाड़ी जब्त की।