सीकर। जिले के दादिया इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट की कोशिश करने का मामला सामने आया है। आरोपी लूट के इरादे से हथियार लेकर बैंक में घुसे थे लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से डिटेन कर लिया है। घटना आज (सोमवार) दोपहर 12:15 बजे की है। दादिया एसएचओ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को 12:15 बजे सूचना मिली थी कि दादिया में मैन बस स्टैंड पर स्थित पीएनबी बैंक में दो लुटेरे लूट के इरादे से घुसे हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने बैंक में लूट कोशिश करने के मामले में दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड है। आरोपी एयरगन लेकर बैंक में घुसे थे।
ब्रांच मैनेजर ओमप्रकाश ढ़ाका ने बताया कि लगभग 12 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति बैंक में लोन की इंक्वारी करने के लिए आए थे। एक संदिग्ध उनसे (ब्रांच मैनेजर) से लोन के बारे में पूछताछ कर रहा था जबकि दूसरा उसके पास खड़ा था। इस दौरान एक आरोपी ने पिस्टल निकाल ली और ब्रांच मैनेजर को डराकर कैश काउंटर व स्ट्रांग रूम में ले गया जहां से आरोपी ने कैश का बैग भर लिया। इस दौरान बैंक में आए आर्मीमैन को घटना का पता चला तो उसने बैंक का गेट बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। गेट बंद होने के बाद दोनों आरोपी बैंक के अंदर ही बंद हो गए। तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को मौके से डिटेन कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि एक आरोपी पहले भी एक साल पहले दादिया बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं घटना के बाद बैंक के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच हुए हैं।