बिजयनगर (ब्यावर)। अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के बिजयनगर शहर का बहुत चर्चित नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर शोषण करने का मामले को लेकर प्रकरण में सोमवार को बिजयनगर शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र के कई संगठनों के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
समीपवर्ती ग्राम बरल द्वितीय, बाडी, आसन, सथाना, शिखरानी, बडली, नगर, हनुतिया समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में सेवारत संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण कृषि मण्डी परिसर में एकत्रित हुए इसके पश्चात जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए बिजयनगर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
पालिका भी एक्शन में
बिजयनगर का बहुत चर्चित नाबालिक बालिकाओं का मामला मेंबिजयनगर पालिका भी एक्शन में दिखी पालिका JEN दीपेंद्रसिंह मय जाब्ता शिखरानी रोड के पास स्थित कब्रिस्तान पर पहुंची ओर कब्रिस्तान के दो गेटों में से एक गेट जो अंबेडकर भवन की तरफ खुलता है उसको को सील कर कार्रवाई को अंजाम दिया साथ ही एक आरोपी के घर के बाहर रोड पर बनाए गए अस्थाई चबूतरे से अतिक्रमण पर पीला पंजा चला कर हटाया वहीं अन्य आरोपी और जमा मस्जिद को दिए नोटिस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रकरण में पूछताछ के लिए हिरासत मे लिए गए हाकीम कुरेशी को रविवार को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया मसूदा पुलिस उपअधीक्षक सज्जन सिंह ने की है बताया की अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है जिनमें 3 नाबालिको को निरुद्ध किया जा चुका है।
आरोपियों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही’
बिजयनगर शहर की स्कूली छात्राओं को प्रेमजाल ब्लैकमेल करने के मामले में लगातार लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है इसी के तहत बिजयनगर माहेश्वरी समाज कृषि मंडी व्यापार संघ प्राज्ञ जैन युवा मंडल माली सैनी समाज सहित अन्य संगठनो ने ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए सम्पूर्ण मामले का खुलासा करने की मांग की।
बिजयनगर का बहुत चर्चित नाबालिक बालिकाओं के मामला में उबाल
आज सोमवार को हिन्दुवादी संगठनो का ब्यावर नसीराबाद केकड़ी सावर गुलाबपुरा भिनाय खरवा देवलिया कला बाघसुरी में बंद का आह्वान किया गया , अनेक शहर व कस्बे बंद रहे ओर लोगो ने दोषियों को फांसी देने की मांग की। रविवार को पीसांगन बान्दनवाड़ा बंद रहे थे बिजयनगर भी 21 फरवरी को ऐतिहासिक बंद रहा था पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया। प्रकरण में पूर्व पार्षद हाकीम कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है रविवार देर शाम आरोपी को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया है उससे प्रकरण के संबंध में गहनता से पड़ताल की जा रही है।
सज्जनसिंह, सीओ, मसूदा पुलिस की कार्रवाई ब्यावर एसपी व एडिशन एसपी भूपेन्द्र शर्मा के निर्देश पर डिप्टी सज्जनसिंह व थानाधिकारी करणसिंह लगातार कार्रवाई कर रहे है आरोपियों की निशान देही पर विभिन्न स्थानों पर जाकर घटनास्थल का मौका निरीक्षण भी किया है।
सरकार व मसूदा विधायक लगातार मामले में ले रहे अपडेट मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत भी लगातार बिजयनगर पुलिस व पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले की जानकारी ले रहे हैं साथ ही सरकार राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री व खुद मुख्यमंत्री भी इस मामले की लगातार जानकारी लेकर मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।