करौली। जिला पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मासलपुर थाना पुलिस ने गुडला के संजय होटल के पास से छोटू गुर्जर (24) पुत्र दयाल सिंह को पकड़ा है। आरोपी पहाड़ी सदर थाना करौली का रहने वाला है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत यह कार्रवाई की गई। मासलपुर थाना अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि इस मामले में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद-बिक्री के बारे में पूछताछ कर रही है।
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में स्मैक तस्करी के और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी नीरज शर्मा के साथ हेड कॉन्स्टेबल परमजीत, कॉन्स्टेबल राजेश, उदयभान और जयवीर की टीम शामिल थी।