अलवर। शहर के कोतवाली इलाके में शराब के नशे में झूलते हुए आए 4 युवकों ने एक युवक को लात घूसों से पीटा। करीब 5 मिनट तक पीटते रहे। यह घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। वहीं पीड़ित युवक की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मारपीट करने वालों को छोड़ दिया।
घर के बाहर बैठा था युवक
कोतवाली थाना क्षेत्र के दीवान जी का बाग निवासी पीड़ित हर्ष ने बताया 23 फरवरी रात्रि 9 बजे अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी तीन चार युवक आए मेरे हाथ से फोन छीनने का प्रयास करने लगे। मैने विरोध किया लात घूसे मारने लगे। पकड़ कर दूर तक घसीट ले गए। जेब से 5 हजार रुपए निकाल कर ले गए। हमला करने वालों में एक राजा नायक व उसके तीन अन्य साथी थे। पीड़ित युवक की मां ने आरोप लगाया कि मारपीट करने व लूट करने वाले आरोपी को भी पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन पुलिस ने मिलीभगत करके आरोपी को छोड़ दिया।