डूंगरपुर। जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान खुमानपुरा निवासी सुरता पत्नी धनपाल ननोमा के रूप में हुई है। दोवड़ा थाने के एएसआई वल्लभराम के अनुसार मृतका के पिता रमेश अहारी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी अपने पीहर में रह रही थी। दो दिन पहले उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसव के समय अत्यधिक रक्तस्राव होने से महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।