हनुमानगढ़। जिले के जंक्शन थाना क्षेत्र में सुरेशिया इलाके में मंगलवार दोपहर एक महिला का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका हुआ शव मिला है। जानकारी के अनुसार महिला ब्यूटी पार्लर संचालक थी, जो किराए की दुकान में ब्यूटी पार्लर का काम कर रही थी। महिला का शव उसी की दुकान में पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ मिला है। जंक्शन सिटी पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में महिला के शव को फंदे से नीचे उतार कर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया हैं। जंक्शन सिटी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस को अभय कमांड के जरिए सूचना मिली थी कि सुरेशिया क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास एक महिला दुकान में फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। सूचना के आधार पर वे और एसआई चुका पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे।
थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि महिला की पहचान पुष्पा पुत्री हरनाम चंद निवासी जलोकी पदमपुर जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी तो मौके पर मृतका का भाई पहुंचा। जिसके आने के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। अब पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया की पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। मृतका के पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसका लोक लगा हुआ है।