भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस ने शहर में चल रहे अवैध और अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने और चेक करने के लिए सोमवार को कई जगह दबिश दी। पुलिस ने शहर में संचालित की जा रही लाइब्रेरी पर भी रिकॉर्ड चेक किया और अन्य पब्लिक प्लेस पर होने वाली एक्टिविटी का निरीक्षण किया गया।
सीओ सिटी मनीष बडगूजर ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम और अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत सोमवार देर शाम सिटी के कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में हमने बार , चाय , कैफे और स्पा सेंटर पर चेकिंग की। कई पब्लिक प्लेस और कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी और ऐसी गतिविधियां जो सामाजिक रूप से स्वीकार्य नहीं है , ऐसी जगह दबिश दी है।
हमने लाइब्रेरीज को भी चेक किया है । जो भी स्टूडेंट यहां पढ़ने के लिए आते हैं, हमने उनसे बातचीत भी की है। उनको लोकल नंबर ,मेरे नंबर बीट कांस्टेबल के नंबर प्रोवाइड किए हैं और जो लाइब्रेरी के संचालक है उनसे भी हमने रिक्वेस्ट की है कि वो अपने लाइब्रेरी सेंटर पर रिकॉर्ड मेंटेन करें कि कौन-कौन स्टूडेंट पढ़ने आ रहे हैं ताकि किसी भी सामान रिकॉर्ड को चेक किया जा सके। पुलिस द्वारा आगे भी समय-समय पर अवैध अपराधिक पदार्थों को रोकने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान क़रीब 13 जनों को हिरासत में लिया।