Explore

Search

July 17, 2025 7:19 pm


वाहन चोरी की दो अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ : 25 लाख के 19 वाहन बरामद किए, 11 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झालावाड़। जिला पुलिस ने वाहन चोरी की दो बड़ी अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 25 लाख रुपए कीमत के चोरी किए गए 18 बाइक और एक बोलेरो जीप बरामद की है। इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ऋचा तोमर के अनुसार, कोतवाली पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। चोरी की वारदातों के स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। वाहन चोरी के मामले झालावाड़, झालरापाटन, मंडावर, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, मोडक, अंता (बारां), कोटा शहर और अन्य स्थानों से सामने आए थे। पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मुख्य रूप से हीरो कंपनी की बाइक को निशाना बनाते थे। इन बाइक की बाजार में अच्छी कीमत मिलती थी। आरोपी भीड़भाड़ वाली जगहों पर वाहनों की रेकी करते थे। मास्टर चाबी से लॉक खोलकर वाहन चुराते और उन्हें सुनसान जगहों पर छिपा देते थे। फिर चोरी की गाडियों को औने-पौने दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं। इस कार्रवाई में डिप्टी हंसराज सिंह खरेड़ा, सीआई रामकेश मीणा, हेड कॉन्स्टेबल भगवान सिंह मीणा, राजेश स्वामी और चंद्रशेखर ब्रजलाल की टीम शामिल रही। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है। इनको किया गिरफ्तार भोपाल्या (40) पुत्र हीरा कंजर, बंटी कंजर (25) पुत्र दीपा कंजर, मोहन उर्फ मोहनिया (28) पुत्र कोदा कंजर, कालू (30) पुत्र रुपानिया कंजर, रामेश्वर (37) पुत्र जमनिया कंजर, सुरेश (20) पुत्र नन्दकिशोर कंजर, प्रदीप सिंह (24) पुत्र जसवन्त सिंह, विक्रम सिंह (28) पुत्र विनोद, तौसिफ उर्फ राजा (34) पुत्र अनवर, वाहन खरीदने वाले आरोपी शुभम शर्मा (23) पुत्र राकेश, देवकरण (35) पुत्र अमरलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर