Explore

Search

September 17, 2025 7:32 am


लेटेस्ट न्यूज़

41.85 लाख के साइबर फ्रॉड मामले में 2 गिरफ्तार : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 500 प्रतिशत मुनाफा कमाने का झांसा दिया; पूर्व में 2.30 करोड़ की ठगी कर चुके थे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 500 प्रतिशत मुनाफा कमाने का झांसा देकर 41 लाख 85 हजार रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों द्वारा एनजीओ के नाम पर बैंक में अकाउंट खुलवाकर कमीशन पर साइबर ठगी के रुपए लेते थे, जो कि पूर्व में 2 करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी के मामले में फरीदाबाद जेल में बंद थे। इस संबंध में महवा थाना क्षेत्र के शहदपुर निवासी बुधराम प्रजापत ने 8 जुलाई 2024 को मामला दर्ज कराया था कि उसे इंस्टाग्राम के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। जिसमें ऑनलाइन शेयर मार्केट में रुपए लगाने पर अधिक लाभ कमाने का झांसा दिया गया तथा एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड करवाकर रुपए इन्वेस्ट करवाए गए। ठगों ने पीड़ित से अलग-अलग बार में कुल 41 लाख 85 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पुलिस ने धोखाधड़ी व आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

फरीदाबाद जेल में बंद थे आरोपी साइबर थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी धनंजय अरवल बिहार और कार्तिकेय निवासी रीवा मध्यप्रदेश 2 करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी के आरोप में फरीदाबाद जेल में बंद है, उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा एनजीओ के नाम से बैंक में अकाउंट खुलवाकर आरोपियों की मदद से कमीशन से ठगी के राशि प्राप्त करता था। मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर रेल बाजार थाना क्षेत्र निवासी विनोद कुमार विश्वकर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर