Explore

Search

August 4, 2025 3:49 am


भाभी की बहन से प्रेम प्रसंग में पत्नी का मर्डर : आरोपी पति के सरेंडर के बाद उसकी प्रेमिका को भी किया गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले के खुहड़ी थाना इलाके में पत्नी के मर्डर मामले में आरोपी पति के सरेंडर के बाद उसकी प्रेमिका को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की प्रेमिका उसकी भाभी की छोटी बहन है। भाभी की बहन से प्रेम प्रसंग में ही उसके साथ मिलकर ही आरोपी ने पत्नी का मर्डर किया था। खुहड़ी पुलिस ने कायमा के मर्डर मामले में वायदा (24) नामक युवती को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतका के पति शोभारे खान ने पहले ही सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने घटना के 9 दिन बाद हत्या में शामिल शोभारे खान की भाभी की बहन वायदा को गिरफ्तार किया। खुहड़ी थाना प्रभारी मीनाक्षी ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों को पीसी रिमांड पर भेजा। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर हत्या के कारणों और तरीके को लेकर पूछताछ करेगी।

मृतका कायमा के पति शोभारे खान और वायदा के बीच प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी कायमा को थी। कायमा और उसके पति के बीच इस बात पर कई बार झगड़े भी हुए। 23 फरवरी को शोभारे ने कायमा को घर बुलाया और रात को वायदा के साथ मिलकर शोभारे ने अपनी पत्नी कायमा को गला घोंटकर उसको मार डाला। दूसरे दिन वो घर से फरार हुआ और पुलिस में जाकर सरेंडर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शोभारे खान और मृतका कायमा की शादी 1 साल पहले ही हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में शोभारे के प्रेम प्रसंग के चलते झगड़े होते थे। जिसके चलते कायमा ज्यादातर अपने पीहर में ही रहती थी। जिस रात उसकी हत्या हुई, उसी रात 10 बजे शोभारे ने कायमा को अपने घर बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह पड़ोस की महिलाओं ने कायमा के शव को देखा तो परिजनों को सूचना देकर बुलाया। कायमा के शरीर पर चोटों के निशान को देखते हुए उसके परिजनों को हत्या का शक हुआ। भाई फारूख ने खुहड़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज करवा कर शोभारे खान और वायदा पर शक जताया था। 24 फरवरी को हत्या का मामला दर्ज करवाने के बाद परिजन मृतका कायमा का शव लेकर जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में धरने पर बैठ गए। पुलिस द्वारा आश्वासन के बाद परिजन माने और धरना उठाया। पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच करते हुए हत्या में शामिल वायदा को भी 9 दिन बाद गिरफ्तार किया। वायदा पर हत्या में शामिल होने और प्लानिंग करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। अब पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

ये रहे टीम में शामिल

मर्डर के मामले में खुलासा करने में खुहड़ी थाना प्रभारी मीनाक्षी, डीएसटी प्रभारी भीमराव सिंह, एसआई दीनदयाल, हेड कॉन्स्टेबल जेठाराम, प्रकाश, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह, भोमाराम, रतनलाल, कौशलाराम, किरण सिंह, शांति व हरिकिशन समेत सम थाना प्रभारी सुरजाराम टीम समेत शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर