धौलपुर। जिले की सदर थाना पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सट्टा उपकरण के साथ 1.83 लाख रुपए की सट्टा राशि बरामद की गई है। सदर थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भिलगवां सरकारी स्कूल के सामने लाइट की रोशनी में सट्टे की पर्चियां ले रहा है, जिस सूचना पर थाने के हेड कॉन्स्टेबल भरत मीणा को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया मौके पर गई पुलिस की टीम ने सट्टे की पर्ची लेते हुए एक आरोपी वृंदावन (47) पुत्र नत्थीलाल कुशवाह को दबोच लिया। उसकी तलाशी में पुलिस को सट्टे की पर्चियों के साथ 1.83 लाख रुपए की सट्टा राशि भी मिल गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। जिस पर सट्टे के कारोबार के सबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी से सट्टे के कारोबारी को लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।