हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन के सिविल लाइन की निवासी एक युवती के सादुल ब्रांच नहर में गिरने की आशंका के चलते बुधवार को आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा के गोताखोरों को नहर में उतारा गया। गोताखोरों ने काफी देर तक नहर में उतरकर युवती की तलाश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद जाल की मदद से तलाश की गई। जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा टीम को बुधवार सुबह नौ बजे कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि सादुल ब्रांच नहर में एक युवती के गिरने की आशंका है। सूचना पर आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। नहर किनारे युवती के सैंडल मिले। गोताखोरों ने सुबह दस बजे नहर में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। इसके बाद नहर से बाहर निकलकर जाल से कुछ दूरी तक तलाश की, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को सादुल ब्रांच नहर के किनारे एक युवती घूम रही थी। कुछ समय बाद वह दिखाई नहीं दी। युवती के नहर में गिरने की आशंका के चलते उसके परिजन व परिचित नहर किनारे मौजूद रहे। जंक्शन पुलिस थाना से एएसआई कृष्णलाल भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवती की तलाश में सहयोग किया। आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा के जगजीत सिंह, उग्रसेन, सुरजीत सिंह, सुखचरण सिंह, सजाद खां, किस्मत अली, भूपेन्द्र सिंह, बबलू आदि मौके पर मौजूद रहे।