जोधपुर। ग्रामीण की पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। फिलहाल उससे आसपास की जगह पर हुई बाइक चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की वारदातों को लेकर कार्रवाई करते हुए टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एक बाइक चोर की पहचान की। जिसे थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी भानाराम पुत्र चोखाराम विश्नोई निवासी लोलों की ढाणी बाला पुलिस थाना बिलाड़ा को गिरफ्तार किया।
बता दे की बाइक चोरी को लेकर पवन छीपा ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि 18 फरवरी को अपनी बाइक मैरिज गार्डन के बाहर रखकर वह खाना खाने के लिए अंदर गया था। वापस लौटा तो उसकी गाड़ी वहां पर नहीं मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ में बाइक चोरी की कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है।