अलवर। शहर में शाली नगर थाना पुलिस ने 0.32 बोर के कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। वैशाली नगर थाने के ASI काशीराम शर्मा ने बताया- रात्रिकालीन गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि जीएसटी चौराहे से मुल्तान नगर की तरफ जाने वाले रोड पर एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है। किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके बाद मौके पर पहुंचे।
युवक अनिल कुमार उर्फ मोटा पुत्र रामप्रसाद निवासी नई बस्ती दिवाकरी को अरेस्ट कर लिया। जिसके पास से दो जिंदा कारतूस व कट्टा बरामद किया। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। आरोपी के पुराने अपराध की पड़ताल की जाएगी।