अजमेर। जिले के नसीराबाद सिटी थाना क्षेत्र में 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी समुदाय विशेष के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पिता ने रिपोर्ट दी थी। पुलिस के अनुसार- पीड़ित पिता ने शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है। वह बेटी को ट्यूशन के लिए छोड़कर आए थे। कुछ देर बाद ही ट्यूशन टीचर का कॉल आया कि बेटी ट्यूशन पर नहीं आई है। वह परिवार के साथ बेटी को तलाश करने निकले तो वह होटल के पास एक लड़के के साथ खड़ी मिली थी।
पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी बेटी को पिछले काफी समय से फोन कर ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी नसीराबाद निवासी अपनी गाड़ी लेकर भाग गया। बेटी ने घर आकर बताया कि आरोपी छेड़छाड़ करता है और उसे परेशान भी कर रहा है। इस पर नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।