अलवर। अलवर-बहरोड़ रोड पर सुरंग के पास हनुमान मंदिर के आस-पास के पहाड़ी जंगल पर रात भर आग लगी रही। आग करीब 1 किलोमीटर के एरिया में फैल गई। आग बहुत भयानक तो नहीं रही लेकिन इससे आस-पास के खेतों में कटी फसलों तक चिंगारी पहुंचने के बाद आग लगने का डर रहा। आस-पास के किसान भी परेशान रहे।
सरिस्का के जंगल में गर्मी के आने से पहले आग लगने लगी है। यह सरिस्का के बफर जोन से लगता हुआ जंगल है। हर बार गर्मी के दिनों में जंगल में आगजनी की बड़ी घटनाएं हो जाती है। लेकिन इस बार तो गर्मी के शुरू होने से पहले ही आग लगने लगी है। जंगल में आग बुझाने के प्रयास भी किए गए। लेकिन रात को आग लगी रही। जो दूर तक नजर आई। वहीं वन प्रशासन का कहना है कि आग पर काबू पाने के रात भर प्रयास किए गए लेकिन तेज हवा के कारण आग दूर-दूर छितराई हुई लगती रही। गुरुवार सुबह भी टीम आग बुझाने में लगी है। करीब 50 से अधिक वनकर्मी रात को भी आग बुझाने में लगे रहे। रेंजर जगदीश ने बताया कि आग सूखी घास फूस में लगी है। जो तेज हवा के कारण फैलती गई। अब जल्दी बुझा लिया जाएगा।