पाली। रेवेन्यू बोर्ड अजमेर के रजिस्ट्रार ने पाली तहसीलदार कल्पेश जैन को निलंबित कर दिया है। मुख्यालय रेवेन्यू बोर्ड अजमेर किया गया है। जैन पिंडवाड़ा तहसीलदार एसीबी ट्रैप के दौरान किचन में रिश्वत के नोट जलाते पकड़े गए थे। रेवेन्यू बोर्ड में 10 मामलों की प्रारंभिक जांच के बाद यह कार्रवाई की है। इस जांच में म्यूटेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा करना सामने आया है। इसकी विस्तृत जांच पाली एसडीएम को सौंपी गई है। इस दौरान पाली में पूरे कार्यकाल के रिकॉर्ड की भी जांच होगी। कल्पेश जैन को पिंडवाड़ा वाले ट्रैप के बाद निलंबित कर रखा था। बाद में 16 अक्टूबर, 2024 से यहां पोस्टेड थे। नॉन फील्ड पोस्टिंग देने पर हाईकोर्ट से स्टे ले आए थे।

लेटेस्ट न्यूज़
आयुर्वेद वि वि के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
March 18, 2025
5:13 pm

पाली तहसीलदार कल्पेश जैन निलंबित : म्यूटेशन में गड़बड़ियों पर हुई कार्रवाई, मुख्यालय किया अजमेर


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान