Explore

Search

July 5, 2025 7:30 am


अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, 3 घायल : बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र लेकर भाई- बहनों के साथ पैदल लौट रहा था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। जिले के पचेवर थाना क्षेत्र के बनेडिया चारनान गांव में बुधवार दोपहर को करणी माता मंदिर के पास सड़क हादसे में एक बारहवीं बोर्ड के छात्र की मौत हो गई। वहीं तीन विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र लेकर पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। अज्ञात वाहन ने उनके पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। चारों चचेरे-भाई बहन हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जहां से घायल विद्यर्थियों को जिला अस्पताल मालपुरा ले गए। इसकी सूचना मिलने पर पचेवर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। मृतक छात्र अजीतपुरा गांव निवासी हंसराज गुर्जर (17) पुत्र घासी गुर्जर है। मृतक हंसराज 12 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

इस सड़क हादसे में अजीतपुरा गांव की रीना गुर्जर पुत्री भंवर लाल, रचना पुत्री जगदीश गुर्जर, अजय गुर्जर पुत्र बद्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह तीनों दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। तीनों की उम्र 15-16 साल है। मृतक हंसराज गुर्जर का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।मृतक के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर