Explore

Search

September 17, 2025 3:03 am


लेटेस्ट न्यूज़

सोने-चांदी के गहने चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : मकान का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही पूछताछ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जिले की पुलिस ने जेवरात चोरी के एक मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि जवाहरनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का एक मामला सामने आया था। पुलिस टीम को चोरी के मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। एसपी ने बताया कि अकबर खान ने 19 फरवरी को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मकान का ताला तोड़कर अलमारी से करीब 4 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी के गहने चुरा लिए। इस मामले में पुलिस ने मामला नंबर 95/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच अधिकारी एएसआई सूरजभान के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान अक्षय (24) के रूप में हुई है, जो चक 03 ई छोटी एसएसबी रोड का रहने वाला है। पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल गुरमेल सिंह और कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। इस मामले में कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर