जयपुर। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ईडी ने दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है। इसके बाद ईडी की टीम ने गुरुवार शाम को जयपुर में एसडीपीआई के प्रदेश कार्यालय में सर्च किया। एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के कार्रवाई का विरोध कर प्रदर्शन करने पर लालकोठी थाना पुलिस ने समझाइश कर लोगों को हटाया। ईडी की टीम को सर्च में प्रदेश कार्यालय से कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम ने सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मोइदीन कुट्टी के उर्फ एमके फैजी को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे नई दिल्ली से धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है। एसडीपीआई पीएफआई का एक राजनीतिक फ्रंट है। एमके फैजी 2018 से एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। पटियाला हाउस कोर्ट ने एमके फैजी को 6 दिन के लिए ईडी हिरासत में भेजा है।
जयपुर के लालकोठी इलाके में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का प्रदेश कार्यालय है। गुरुवार शाम को ईडी की टीम ने प्रदेश कार्यालय पर सर्च अभियान चलाया। इस बीच एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। प्रदर्शन करने के साथ ही ईडी गो बैक के नारे लगाए। लालकोठी थाना पुलिस को शाम करीब 7:30 बजे सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने लोगों से समझाइश कर वहां से हटाया। ईडी को ऑफिस से कुछ डॉक्यूमेंट मिले है। सर्च अभियान में ईडी को क्या सबूत हाथ लगे है, इसका खुलासा होना बाकी है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ईडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।