बाड़मेर। बालोतरा जिले की कल्याणपुर पुलिस ने अमानत में खयानत करने वाले आरोपी को 8 माह बाद मथुरा से गिरफ्तार किया है। वांटेड 2 हजार रुपए का इनामी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी ने प्लांट में से टैंकर में से डामर को बेचकर मालिक के साथ धोखा किया था। पुलिस के अनुसार 1 अगस्त 2024 को मुकेश उर्फ चतुरसिंह ने गांव सीतली में लगे क्रेशर होट मिक्स प्लांट में खड़े किए गए टैकर में से तारकॉल (डामर) को दूसरे टैंकर में डालकर आगे बेचकर अमानत में खयानत की। पुलिस ने रिपोर्ट पर बीएनएस की धाराओं में मामला कल्याणपुर थाने में दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी मुकेश उर्फ चतुरसिंह निवासी शेरखा पुलिस थाना फरह जिला मथुरा यूपी का होने से पुलिस टीम बनाई गई। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम पहले मथुरा भेजी गई। लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया। इस पर पुलिस टीमें लगातार तलाश की गई। आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी के भय से अलग-अलग ठिकानें बदल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया- तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को मथुरा भेजा गया। वहां पर पुलिस टीम ने सूझबूझ से 4 मार्च को वांटेड आरोपी मुकेश उर्फ चतुरसिंह को रिफाइनरी गेट संख्या 10 मथुरा से डिटेन किया गया। वहां से बालोतरा लाया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रमेश राव, कांस्टेबल ओमप्रकाश की अहम भूमिका रही।