श्रीगंगानगर। जिले की रायसिंहनगर में हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार दंपती से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक ओर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करेगी। हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार आशीष राठी और उसकी पत्नी सिमरन से पूछताछ के बाद पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई देने वाले तस्कर रमेश कुमार उर्फ धोलू को गिरफ्तार किया है। मुकलावा थाने के एसएचओ सम्पत धायल तस्कर से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।
हेरोइन की सप्लाई देने के आरोप में रमेश कुमार उर्फ धोलू पुत्र भूपराम निवासी मटोरिया वाली ढाणी पुलिस थाना हनुमानगढ़ को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी हनुमानगढ़ टाउन का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ नशा तस्करी और अन्य अपराधों के मामले दर्ज बताए गए हैं। पकड़ा गया आरोपी हेरोइन के नशे का खुद भी आदी बताया जा रहा है। जांच अधिकारी नशे के इस बड़े अवैध धंधे में अन्य की लिप्तता को लेकर गहराई से जांच कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस अवैध नेटवर्क में कई और तस्कर पुलिस के रडार पर हैं। जिनकी गिरफ्तारी कर पुलिस इस मामले में और भी खुलासा कर सकती है।