सवाई माधोपुर। जिले की पाली घाट रेंज के बिंजारी गांव में जंगली सूअर के हमले में तीन लोग घायल हो गए। यहां खेत पर काम कर रहे एक परिवार के तीन सदस्यों पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिससे यहां अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पालीघाट रेंजर किशन सांखला ने बताया कि बीती रात 8:00 बजे राम भजन अपने परिवार के साथ खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान रात 10:00 बजे अचानक एक जंगली सूअर खेत में आ गया। यहां पहुंचकर जंगली सूअर ने खेत में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। हमले में रामभजन (40) पुत्र मंशाराम, गोविंद मीणा (22) पुत्र लक्ष्मी चंद, चरोजी (45) पत्नी लक्ष्मी चंद घायल हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल रणथम्भौर की रेस्क्यू टीम और पालीघाट रेंज स्टाफ जंगली सूअर की तलाश में लगा हुआ है। एहतियात के तौर पर वन विभाग की ओर से लोगों को जहां जंगली सूअर का मूवमेंट बना हुआ है, वहां नहीं जाने की अपील की है। वहीं तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।