उदयपुर। जिले में सलूंबर की जावर माइंस थाना पुलिस ने ट्रेन की पटरी पर जली हुई बाइक रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जावरमाइंस जयसमंद रेलवे स्टेशन के बीच पाडला के पास ट्रेन की पटरी पर जली हुई बाइक रख दी थी। जिससे रेलवे संपत्ति को नुकसान और यात्रियों की जान जोखिम में डालने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी हरीश कुमार (35) पुत्र मंगलचंद मीणा निवासी पाडला को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया- 3 फरवरी 2025 को रेलवे कर्मचारी राजकुमार पुत्र रामभरोसी निवासी महेश नगर हाल गैंग जमाघर रेलवे गैंग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 3 फरवरी 2025 को मुझे सूचना मिली रात 10 बजे जावर और जयसमंद रेलवे स्टेशनों के बीच इंटरसिटी से एक बाइक रेलवे ट्रैक पर टकरा गई है।
सूचना पर ट्रैक मैन मनीष कुमार अवस्थी और ट्रैक मैन हरीश मीणा के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां ट्रैक का निरीक्षण किया। तो पता लगा कि बाइक के पुर्जे बिखरे पड़े हुए थे। कुछ देर बाद मौके पर आरपीएफ का जाब्ता पहुंचा। क्षतिग्रस्त बाइक को ट्रेन के गार्ड द्वारा गाडी में रखकर उदयपुर सिटी स्टेशन लेकर आए। संभावना जताई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेन और उसमें बैठे यात्रियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से यह बाइक ट्रैक पर रखी गई थी। इधर, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित की। आसपास सीसीटीवी खंगाले और मुखबिरों से जानकारी एकत्रित की। जिसके बाद आरोपी हरीश को डिटेन किया। जिसने पूछताछ में जुर्म कबूल किया।