अजमेर। जिले में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला सामने आया है। मामले में सोशल मीडिया सेल में कार्यरत कॉन्स्टेबल की सूचना पर एएसआई ने दरगाह थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ASI दयानंद शर्मा ने दरगाह थाने में शिकायत देकर बताया- सोशल मीडिया सेल अजमेर में कार्यरत कॉन्स्टेबल रवि मीणा ने वॉट्सऐप पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का लिंक भेजा था। लिंक को खोलकर देखा तो उसमें एक आईडी को खोलकर देखा तो व्यक्ति ने एक पोस्ट को ट्वीट किया गया था, जिसमें इंस्टाग्राम पर यूजर की ओर से हिंदू धर्म के भगवान को लेकर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।
ASI ने शिकायत देकर बताया- युवक की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर हिंदू धर्म के संबंध में लिखे गए शब्दों द्वारा विभिन्न धर्म में शत्रुता और घृणा फैलाई जा रही है। युवक के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अन्य व्यक्ति ने राजस्थान पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की है। दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच दरगाह थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी के द्वारा किए जा रही है।