बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर गुरुवार को पूरी तरह एक्शन मोड में रहे। दिन में जैसलमेर रोड पर भ्रमण करने के बाद रात में शहर के अंदरुनी क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान पुराने शहर में अव्यवस्थाओं को देखकर तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए। इस दौरान लोगों ने भी कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्टर व एसपी ने कोटगेट से जोशीवाड़ा, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, साले की होली, बारहगुवाड़ होते हुए नत्थूसर गेट तक पैदल मार्च किया। करीब तीन किलोमीटर से ज्यादा लंबे इस मार्ग पर दोनों आला अधिकारी पैदल घूमते रहे।
होली सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, सीवरेज सहित कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि बीकानेर की होली देश भर में विशेष पहचान रखती है। इस दौरान आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे और किसी स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित नहीं हो। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर बंद रोड लाइट दुरुस्त करने और कचरा निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर होने वाले पारंपरिक कार्यक्रमों की जानकारी ली। पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से स्थानीय समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा भी की। शहरी क्षेत्र में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान मोहल्ला चूनगरान से तेलीवाड़ा के बीच बंद रोड लाइट्स की शिकायत भी कलेक्टर को दर्ज कराई गई। इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, अतिरिक्त कलेक्टर नगर रमेश देव आदि साथ रहे।