भरतपुर। जिले की उच्चैन थाना पुलिस ने 14 लाख रुपये के गहने चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने बस में से एक महिला यात्री के बैग से गहने चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। उच्चैन कस्बे के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसके बाद महिला को पकड़ा जा सका। उच्चैन थाना अधिकारी गिर्राज मीणा ने बताया कि बसों में सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 64 ग्राम सोने की सीतारानी, 27 ग्राम वजन का सोने का हार, 59 ग्राम की सोने की चूड़ियां बरामद की हैं। 19 फरवरी को शशि निवासी बरकोली ने FIR दर्ज करवाते हुए बताया था कि मैं अपनी बेटी रौनक के साथ 18 फरवरी को अपने गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली से छोछक देने खेरी गांव सूरौठ गए थे। उस दिन शशि ने 4 सोने की चूड़ियां, सोने का हार, सोने का मंगलसूत्र, सोने की सीतारानी पहनी हुई थी। 19 फरवरी को जब शशि कार्यक्रम से वापस आ रही थी तो, उसने अपने जेवर उतारकर बैग में रख लिए थे।
शशि भरतपुर आने के लिए उच्चैन बस स्टैंड पर बस का इंतजार करने लगी। दोपहर 2 बजे बयाना से भरतपुर जाने वाली बस आई। शशि अपनी बच्ची के साथ बस में बैठ गई। शशि ने बैग को बस में रख दिया। फतेहपुर के पास जब शशि ने बैग देखा तो, बैग के अंदर से सोने के जेवर गायब थे। जिसके बाद शशि ने बस में सवार लोगों से अपने जेवरों के बारे में पूछा लेकिन, किसी ने कुछ नहीं बताया। घटना के बाद शशि ने उच्चैन थाने में जेवर चोरी होने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उच्चैन कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया। काफी पूछताछ के बाद महिला ने चोरी करना कबूल किया। महिला ने चोरी किए गए गहने भी जब्त कर लिए गए।