अजमेर। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन गरिमा के तहत मनचले युवकों पर कार्रवाई की जा रही है। क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में गश्त कर रही कालिका दल ने कार्रवाई करते हुए एक मनचले युवक को पकड़ा है। युवक बाजार में राहगीर महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहा था और फब्तियां कस रहा था। क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्लॉक टावर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया- अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन गरिमा चलाया गया है। इस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया- कालिका दल की महिला कॉन्स्टेबल पुष्पा और कॉन्स्टेबल गुड्डी डिग्गी चौक बाजार में गश्त कर रही थीं। इसी दौरान बाजार में राहगीर महिलाओं के साथ अभद्रता और टिप्पणियां कर रहे युवक को डिटेन कर थाने लाया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रांबे स्टेशन निवासी मनीष उर्फ मोंटू (30) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है। जिससे पूछताछ की जा रही है।