Explore

Search

July 6, 2025 10:37 pm


30 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार : बाइक और बिक्री राशि जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जिले की रायसिंहनगर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 30 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई। यह कार्रवाई थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी गौरव यादव द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मनोज कुमार उर्फ सनी और दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो 12 पीएस के निवासी हैं। पुलिस ने इन तस्करों से 30 ग्राम चिट्टा, 5500 रुपए की नकदी और एक बाइक भी जब्त की है। यह कार्रवाई विशेष रूप से थाने के कॉन्स्टेबल महादेव बिश्नोई की महत्वपूर्ण भूमिका से सफल हुई, जिन्होंने इस ऑपरेशन में अहम योगदान दिया।

कॉन्स्टेबल महादेव बिश्नोई ने जानकारी दी कि आरोपियों को वार्ड नंबर 5 से गिरफ्तार किया गया है, जहां इनकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तस्करों को धर दबोचा। अब पुलिस आरोपियों से नशा तस्करी के नेटवर्क और उनके अन्य साझेदारों के बारे में कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस की यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिससे जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। रायसिंहनगर पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई के बाद नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह के अपराधों पर और भी सख्ती से काबू पाया जा सके।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर