कोटा। जरा सी लापरवाही के कारण कोटा में एक व्यक्ति के अकाउंट से 40 हजार रूपए पार हो गए। एटीएम में पैसा जमा करते समय डेबिट कार्ड मशीन में ही छोड़ दिया। ये डेबिट कार्ड किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लग गया। उसने 4 बार में 10-10 हजार रूपए निकाल कर अकाउंट खाली कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत महावीर नगर थाने में दी है। महावीर नगर प्रथम निवासी कमलेश (57) ने बताया कि घटना 26 फरवरी की। 26 को दोपहर साढ़े तीन बजे करीब अकाउंट पैसे जमा कराने अम्बर डेयरी के पास स्थित एसबीआई एटीएम में गया था। एटीएम पर मेरे पीछे एक लड़का खड़ा था। उसके पीछे एक दम्पति खड़े थे। मैंने डेबिट कार्ड से 40 हजार रूपए अकाउंट में जमा कराए थे। लेकिन जल्दबाजी में डेबिट कार्ड मशीन में ही रह गया। मैं वहां से लौट आया। शाम को मोबाइल अकाउंट डिटेल चेक की तो 40 हजार निकासी की एंट्री दिखी। जेब चेक करने पर डेबिट कार्ड भी नहीं मिला। तुरन्त एटीएम पर गया। वहां गार्ड से पूछा। डेबिट कार्ड नहीं मिला। इसके बाद थाने जाकर शिकायत दी। अगले दिन बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो पता लगा किसी ने 4 बार में 10-10 हजार रूपए अकाउंट से निकाल लिए। पुलिस ने 7 मार्च को FIR दर्ज की है। बैंक से एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के लिए एप्लिकेशन दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

अकाउंट से 40 हजार पार : एटीएम में भूले डेबिट कार्ड, अज्ञात व्यक्ति ने 4 बार में रूपए निकाले


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान