धौलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सागर पाड़ा जलदाय विभाग के परिसर में सॉफ्ट स्टार्टर के सिलेंडर पैनल में ब्लास्ट हो गया। हादसे में मौके पर काम कर रहे दो ठेका कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें साथी कर्मचारियों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया हैं।
अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजनों ने बताया कि धौलपुर शहर में चंबल नदी से पानी की सप्लाई की जाती हैं। जिसके लिए बड़ी-बड़ी मोटर लगाई गई हैं। शहर में पानी सप्लाई के लिए मोटरों को चलाने का ठेका लाहोटी बिल्ड कॉम को दिया गया हैं। अस्पताल पहुंचे साथी कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार को पानी सप्लाई की मोटर बंद होने पर ठेका कर्मचारी जसराज सिंह चौहान (35) पुत्र राजवीर सिंह निवासी संतर रोड और प्रवीण माहौर (34) पुत्र महावीर प्रसाद निवासी पटपरा सागरपाड़ा स्थित जलदाय विभाग पहुंचे। जहां उन्होंने मोटर ठीक करने के लिए सॉफ्ट स्टार्टर के पैनल को जैसे ही खोला तो अचानक ब्लास्ट हो गया। अचानक हुए ब्लास्ट की वजह से दोनों ठेका कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च उपचार के लिए रेफर किया गया हैं। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।