झालावाड़। जिले के पिड़ावा में एक 15 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। पिड़ावा थाना इलाके की नाबालिग 17 फरवरी को सुबह 9 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। जब अन्य छात्राएं स्कूल से लौटीं, तो उन्होंने बताया कि लड़की स्कूल नहीं आई थी। छात्रा के परिवार को बताया गया कि वह इलाज के लिए पिड़ावा गई है। परिजनों ने सरकारी और निजी अस्पतालों में छात्रा की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। परिवार का आरोप है कि गांव का एक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है। पिड़ित पिता ने पिड़ावा और झालावाड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर पांच दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज के लोग परिवार के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़
होली पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सख्त : स्टंटबाजी करते 10 युवक पकड़े, 7 बाइक जब्त
March 13, 2025
4:57 pm
5 दिन बाद भी लापता नाबालिग का नहीं चला पता : स्कूल जाने के बहाने घर से निकली, गांव के ही युवक पर भगाकर ले जाने का आरोप


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान