करौली। जिले की सपोटरा पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना पुलिस ने बजरी से भरी 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 5 खाली ट्रैक्टर जब्त किए हैं। हालांकि इस दौरान ड्राइवर फरार हो गए। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बनास नदी से अवैध बजरी का खनन हो रहा है। इसका परिवहन सपोटरा के वन क्षेत्र फतेहपुर गांव से होकर किया जा रहा था। सूचना मिलते ही थानाधिकारी धारासिंह मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर सभी ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रॉलियां छोड़कर भाग गए। इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस जब्त किए गए ट्रैक्टरों के मालिकों और ड्राइवरों की तलाश कर रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध बजरी खनन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
होली पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सख्त : स्टंटबाजी करते 10 युवक पकड़े, 7 बाइक जब्त
March 13, 2025
4:57 pm

अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बजरी से भरी 9 व 5 खाली ट्रैक्टर जब्त, ड्राइवर फरार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान