अलवर। राजगढ़-बांदीकुई के बीच स्थित गोठ गांव में ट्रेन की चपेट में आने से नर लेपर्ड की मौत हो गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल फौजदार ने बताया- घटना सोमवार की है। गोठ गांव में लेपर्ड के मृत पड़े होने की सूचना मिली थी। सहायक वनपाल दिलीप कुमार ने मौके पर जाकर देखा तो रेलवे लाइन के पास ही लेपर्ड का शव पड़ा था, जिसे रेंज परिसर लाया गया।
फौजदार ने बताया- मृत नर लेपर्ड का शव करीब दो-तीन दिन पुराना लगता है, जिसकी उम्र करीब ढाई साल थी। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मोहनलाल मीना, सकट के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता व ढिगावड़ा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार मीना के गठित मेडिकल बोर्ड से लेपर्ड का पोस्टमॉर्टम कराकर राजगढ़ में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान तहसीलदार वीपी सिंह नरूका, एएसआई हीरालाल, सहायक वन संरक्षक प्रशान्त कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।