भीलवाड़ा। जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर ने 12वीं क्लास की 2 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। छात्राएं इंग्लिश का एग्जाम देने स्कूल आई थी। इस दौरान आरोपी टीचर ने चेकिंग के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। एग्जाम के बाद दोनों छात्राएं घर पहुंची और परिजनों को इसके बारे में बताया। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर कोटड़ी थाना पुलिस स्कूल पहुंची और टीचर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने छात्राओं से लिखित में शिकायत ली है। उधर, शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर को एपीओ कर दिया है। थाना इंचार्ज महावीर मीणा ने बताया- स्कूल में सोमवार को 12वीं क्लास की इंग्लिश विषय की परीक्षा थी। पास के गांव से दोनों छात्राएं एग्जाम देने के लिए सरकारी स्कूल पहुंचीं थीं। आरोप है कि एग्जाम से पहले चेकिंग के दौरान टीचर ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की।
महावीर मीणा ने बताया- एग्जाम के बाद दोनों छात्राओं ने छेड़छाड़ की शिकायत अपने परिजनों से की तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्टूडेंट भी स्कूल पहुंच गए और टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एक छात्रा के परिजन ने कहा- बच्चियां पेपर देने सेंटर पर गई थीं। इस दौरान एडमिशन कार्ड और दूसरे डॉक्युमेंट चेक करने के दौरान टीचर ने उनके साथ गलत हरकत की। दोषी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया- स्कूल में अनैतिक आचरण की शिकायत मिली थी। टीचर को तुरंत प्रभाव से एपीओ करके रायपुर सीबीओ ऑफिस लगाया गया है।