जैसलमेर। जिले की कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी मामले में 3 दिन में ही चोरी का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी हुई बाइक को भी बरामद किया है। शहर कोतवाल प्रेमदान ने बताया- खुहड़ी थाना इलाके के रहने वाले आरोपी भगवान सिंह (19) को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।एसएचओ प्रेमदान ने बताया कि शहर के कंधारी पाड़ा से 7 मार्च की रात को सुमार खान पुत्र हाजी खान के घर के आगे खड़ी बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित सुमार खान ने 8 मार्च को पुलिस थाना कोतवाली में बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया था।
बाइक चोरी की घटना को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी व तकनीकी मदद से चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भगवान सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी छतांगढ़ को गिरफ्तार किया गया। भगवान सिंह के कब्जे से चोरी गई बाइक भी बरामद की गई। भगवान सिंह को पकड़ने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसएचओ प्रेमदान, हेड कॉन्स्टेबल वीरम सिंह, कॉन्स्टेबल महेन्द्र कुमार, गंगासिंह व महेन्द्र सिंह शामिल रहे।