अलवर। शहर के NEB थाना क्षेत्र में कृषि उपज मंडी में रात 3 बजे अज्ञात व्यक्ति के घुसने पर गार्ड व अन्य लोगों ने पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने खुद को पल्लेदार बताया। एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि राजभट्टा निवासी चिरंजी पुत्र नारायण रात को तीन बजे कृषि उपज मंडी के अंदर आ गया। वहां गार्ड व अन्य लोगों ने उसे चोर समझ कर पीटा। इसके बाद पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने रात को पीड़ित युवक को थाने लेकर आई। युवक चिरंजी ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल पहले मंडी में ही पल्लेदार था। इसलिए वहां पहुंच गया था। रात को 3 बजे आने का कारण नहीं बता सका। जिसके बाद पुलिस ने कहा कि युवक नशे में वहां पहुंच गया था। अब पूरे मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़

कृषि उपजमंडी में घुसे व्यक्ति को पीटा : पीड़ित व्यक्ति 3 साल पहले मंडी में ही पल्लेदार था, कारण नहीं बता पाया तो मारपीट


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान