झालावाड़। आरटीओ ने भार वाहनों के मालिकों को अंतिम चेतावनी दी है। वाहन मालिकों को 15 मार्च 2025 तक अपना कर जमा करना होगा। इस तिथि के बाद विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने बताया कि टैक्स नहीं भरने वाले वाहनों पर 3 प्रतिशत पेनल्टी लगाई जाएगी। साथ ही वाहनों को जब्त भी किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने दो विशेष उड़नदस्तों का गठन किया है। अधिकारी ने बताया कि पुराना कर बकाया वाले यात्री वाहन और भार वाहन दोनों पर पेनल्टी बढ़ाई गई है। पहले जहां 1.5 प्रतिशत पेनल्टी थी, अब यह बढ़कर 3 प्रतिशत कर दी गई है। वाहन मालिकों को सलाह दी गई है कि वे अतिरिक्त पेनल्टी से बचने के लिए समय पर कर जमा करा लें।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

भार वाहनों के लिए आरटीओ की चेतावनी : 15 मार्च तक टैक्स नहीं भरा तो वाहन होंगे जब्त, 3% पेनल्टी भी लगेगी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
